अवधनामा संवाददाता
124 रनों का मुम्बई की टीम ने दिया लक्ष्य, 15वें ओवर में पटना की टीम ने हासिल की जीत
कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्णा साहा व छात्रनेता स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 15वें वर्ष ऑल इंडिया अम्बुजा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को मुम्बई और पटना के बीच ग्रुप बी का पहला मैच खेला गया। इसमें पटना की टीम ने मुम्बई को छह विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। पटना की तरफ से शानदार पांच विकेट लेने वाले राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोबाइल दिया गया।
टॉस जीतकर मुम्बई के कप्तान रियाज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुम्बई की शुरूआत कुछ देर के लिए अच्छी रही, लेकिन पटना के गेंदबाजों के सामने ज्यादातर बल्लेबाज नहीं टिक पाए। महज 27 रन के स्कोर पर लगातार तीन विकेट गिरा तो पूरा टीम दबाव में आ गई। निर्धारित 25 ओवर के खेल में अंतिम ओवर की गेंदबाजी में मुम्बई की टीम सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। इसमें सूर्यांश ने 45, अमित व संदीप ने 18, धीरज ने 10 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को हासिल नहीं कर सका। वहीं, पटना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राकेश ने पांच विकेट, पुष्कल व दीपक ने दो-दो, गुड्डू ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी बल्लेबाजी के रूप में आए आकाश और विकास ने आतिशी पारी खेलते हुए तेजी से रन गति में इजाफा किया। पटना का पहला विकेट 83 रन के स्कोर पर गिरा। चार विकेट के नुकसार पर पटना की टीम ने 15वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इसमें आकाश ने 58, विकास ने 30, भाष्कर ने 22 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। मुम्बई की तरफ से रियाज ने तीन व शैलेश ने एक विकेट हासिल किया। पांच विकेट लेने वाले पटना के खिलाड़ी राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर विवेक गुप्ता व बिट्टू साहा व मैच एक्सपर्ट अजय साहा रहे। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने की व स्कोरिंग अभिषेक गैरी, डिजिटल स्कोरिंग बंटी कुशवाहा ने किया। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ डॉ. केपी गौड़, डॉ. संदीप यादव व डॉ. एसएन मौर्य ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल, सतीश साहा, ऋषिकेश मिश्रा, शमशेर मल्ल, गोल्डी जायसवाल, नीरज सिंह बिट्टू, आजाद अली, सज्जाद अली, अजय साहा, रितेश मल्ल, अभय सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, सभासद लिंकन सिंह, चंदन जायसवाल, मुन्ना अली, किशन साहा, मल्लू चौरसिया, कृष्णा रावत आदि मौजूद रहे।