Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaमरीजों का किया जाये बेहतरीन उपचारः डीएम

मरीजों का किया जाये बेहतरीन उपचारः डीएम

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
 निरीक्षण के दौरान बारीकी से देखीं व्यवस्थाएं

बांदा। गुरूवार को जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज जिला अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेन्सी, ओ0पी0डी0, ऑपरेशन थियेटर, दवा वितरण कक्ष, फार्मासिस्ट ड्यूटी रूम सहित विभिन्न पुरूष/ महिला वार्डों, शौचालयों, भोजनालय, औषधि भण्डार कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेन्सी, ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता कर अस्पताल से दी जा रही चिकित्सीय इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि अस्पताल से इलाज के साथ दवायें मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या तथा उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अन्तर्गत बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की समस्त पीएचसी/सीएचसी में एक-एक चिकित्सक की तैनाती कर दी गयी है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने हेतु चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट संचालित पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऑक्सीजन प्लांट निरन्तर संचालित रहे तथा मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध रहे। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में आवश्यक दवायें, पेयजल, मरीजों के भोजन आदि की व्यवस्थाओं के निरीक्षण में उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को चेक कराया तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवायें, पेयजल व्यवस्था संचालित पायी गयी। उन्होंने समय से नियमित रूप से चिकित्सकों की उपस्थिति रखने के साथ मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय में गन्दगी मिलने पर और बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल एवं मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पाया गया।
उन्होंने आपातकालीन वार्ड, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा मरीजों से उनके किये जा रहे उपचार के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में दवाओं के वितरण एवं उपलब्ध दवाओं के भण्डारण कक्ष का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आवश्यक दवायें उपलब्ध पायी गयी, जिनकी सूची क्रमवार लगाये जाने के निर्देश दिये। महिला चिकित्सालय में ओटी कक्ष, पीएनसी वार्ड एवं प्रसव कक्ष, सीएनसीयू वार्ड जिसमें गम्भीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को रखा जाता है,का निरीक्षण किया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं टीकाकरण के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन होने वाले नार्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन केस किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली,जिस पर बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 15 से 20 डिलीवरी केस आते हैं। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस एन मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ0 सुनीता सिंह सहित चिकित्सक गण एवं स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular