अवधनामा संवाददाता
जनपद में डेंगू का प्रकोप जांच करने को भटक रहे रोगी
ललितपुर. स्थानीय मान्यवर कांशीराम जिला चिकित्सालय ललितपुर में पैथोलॉजी की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। रोगी जहां जांच की अपेक्षा के साथ प्रातः से पहुंचकर लाइन लगते हैं वहीं पैथोलॉजी का समय बिल्कुल भी ठीक नहीं है। पैथोलॉजी में वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन उमाशंकर गुप्ता पैथोलॉजी में अनियमितता कर रहे हैं। समाजसेवी आसाराम शर्मा ने जानकारी दी के स्थानीय जिला चिकित्सालय जो वर्तमान में मेडिकल कॉलेज हो गया है, यहां पैथोलॉजी की व्यवस्था अत्यंत ही दयनीय है जबकि मेडिकल कॉलेज होने के नाते एवं पूरे जनपद में डेंगू का प्रकोप होने के नाते पूरे दिन मरीजों की जांच की व्यवस्था की जानी चाहिए। श्री शर्मा ने बताया नियम अनुसार अस्पताल के समय के साथ ही पैथोलॉजी के खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे है तथा अस्पताल के साथ ही 2:00 तक कार्य किया जाना चाहिए। इसके विपरीत सीनियर लैब टेक्नीशियन उमाशंकर गुप्ता प्रातः 11:00 बजे से पहले पैथोलॉजी नहीं आते तथा 1:00 बजे सैंपल लेना बंद कर देते हैं। जिस कारण यहां जांच के लिए आने वाले रोगियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। श्री आसाराम शर्मा ने कहा कि मैं इस बात की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की है उन्होंने कहा अगर यह व्यवस्था सुधारी नहीं गई तो मैं इस की शिकायत मुख्यमंत्री तक लेकर जाऊंगा।
जैसा कि विदित है वर्तमान में जनपद में डेंगू का प्रारूप जोरो पर है, इस समय डेंगू के अत्यधिक मरीज अस्पताल में प्रतिदिन आ रहे हैं। ऐसे में अगर उनकी तत्काल खून की जांच करके इलाज नहीं किया गया तो यह उनके जीवन से भी खिलवाड़ हो सकता है। चिकित्सालय से जुड़े अधिकारियों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। कहीं छोटी सी लापरवाही बड़ी आपदा में तब्दील न हो जाए।