पैथलैब क्लेक्शन सेंटर का उद्घाटन

0
8018

Pathlab Collection Center inaugurated

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ खान देवबंद (Feroz Khan Deoband): गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोगों को सस्ती दर पर टेस्ट की सुविधा देने के लिए गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा, रेलवे रोड़ पर बनाये गए  पैथलैब क्लेक्शन सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.महेंद्र सैनी ने फीता काटकर किया।

गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खोली लैब देवबंद क्षेत्र की जनता को सस्ता ईलाज उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। डा. महेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि सारी दुनिया ने देखा है कि किस तरह  प्राचीन काल से सिख समाज द्वारा की जा रही मानवता की सेवा कोरोना काल में भी जा रही, इसके लिए पूरी कौम बधाई की पात्र है । विशिष्ट अतिथी उ.प्र. अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य स.सुखदर्शन सिंह बेदी,उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व टोल मैनेजर सरदार रवींद्र सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए संगतों को बधाई दी।  पैथलैब के कलस्टर हैड  निशांत जौहरी ने लैब की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा न्यूनतम मूल्यों पर लोगों को उच्च क्वालिटी की टेस्ट सुविधा देना मानवता की सच्ची सेवा है।  इससे पूर्व श्री सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत ज्ञानी पवन सिंह खालसा व ज्ञानी प्रमोद सिंह ने गुरवाणी का गायन कर संगतों को निहाल किया। ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथिया को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान चिकित्साधीक्षक डा. इंद्राज सिंह, विजय त्यागी, दिलबाग सिंह उप्पल, श्याम लाल भारती, डा.गुरदीप सिंह सोढी, बलदीप सिंह, सचिन छाबड़ा,चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, विजय गिरधर, सतीश गिरधर, हरविंदर सिंह बेदी, प्रो.गुरविंदर सिंह छाबड़ा, वेद प्रकाश अरोड़ा, जसमीत सिंह, राजेश अनेजा, संदीप शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रवीण जैन, अजय सिंघल, अरविंद सिंघल, डा. कमरूज्जमां कुरैशी, धर्मपाल महाजन, हेमंत गिरधर,हर्ष मनचंदा, राजपाल नारंग आदि मौजूद थे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here