शिवपुरी, सड़क दूधली मेें विद्युत पोल लगाने का प्रस्ताव पारित

0
96

Passed a proposal to install an electric pole in Shivpuri, Road Dudhli

अवधनामा संवाददाता

कांग्रेस नेता संजय वालिया से विद्युत अधिकारियों ने वार्ता कर समस्या का किया निराकरण

सहारनपुर (Saharanpur)। घरेलू कनेक्शनों को वाणिज्य किए जाने के विरोध में कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री एवं ग्राम प्रधान संजय वालिया का आंदोलन आखिरकार रंग लाया और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उनसे वार्ता कर शिवपुरी कॉलोनी एवं सड़क दूधली में विद्युत लाइन के खंभे लगाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी, जिस पर सभी लोगों ने उनका आभार जताया।

शनिवार को कांग्रेस नेता का ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व में शिवपुरी कॉलोनी एवं सड़क दूधली के उपभोक्ता चौक घंटाघर स्थित बिजली घर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए इसकी सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता जीसी झा एवं अधीक्षण अभियंता अक्षय कुमार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया विद्युत अधिकारियों ने कांग्रेस नेता संजय वालिया से वार्ता करते हुए कहा कि शिवपुरी कॉलोनी एवं सड़क दूधली में लाइन डालने के लिए खंभे लगाने का प्रस्ताव पारित हो गया है और जो उनकी मांगे थी उस पर भी जांच कराई जा रही है। उन्होंने संजय बालियां को आश्वस्त करते कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं का किसी भी रूप में शोषण होने नहीं दिया जाएगा और उनकी नियत मांगों को स्वीकार भी किया जाएगा कांग्रेस नेता संजय वालिया ने विद्युत अधिकारियों की इस कार्यशैली पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह केवल जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे थे और आज विभाग के अधिकारियों ने जो उन्हें आश्वासन दिया है यह सभी साथियों के संघर्ष की जीत है और पीड़ितों को न्याय मिल गया है।

कांग्रेस के आईसीसी सदस्य अशोक सैनी एवं कांग्रेस नेता इकराम खान ने कहा कि कांग्रेस सदैव ही जनता के हित की लड़ाई लड़ती है और कांग्रेस नेता संजय वालिया ने जो संघर्ष किया था आखिर उन्हें जीत हासिल हुई है यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पीड़ित व्यक्ति के न्याय की जीत है उन्होंने कहा कि भविष्य में संजय वालिया के नेतृत्व में होने वाले जनहित के कार्य में वह पूर्ण सहयोग देना काम करेंगे।इस दौरान शहजाद, रोहतास, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, वंश वालिया, कार्तिक वालिया, इस्लाम, फरमान, कमलेश, कांति, संतोष, फूलमती, रामचंद्र, सुखबीर, अशोक कुमार, राजकुमार कश्यप, मोनू कश्यप, इंद्रो, रमेश सहित आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here