डायमंड हार्बर में ट्रेनों की लेटलतीफी के खिलाफ यात्रियों का प्रदर्शन, सेवाएं बाधित

0
94

लोकल ट्रेनों की लेट लतीफी के विरोध में बुधवार की सुबह से ही डायमंड हार्बर स्टेशन पर यात्रियों ने प्रदर्शन किया, जिसके कारण डायमंड हार्बर-सियालदह शाखा की ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं, जिससे कार्यालय या गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। स्टेशन अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।

कुछ दिनों पहले ही हावड़ा के टिकियापाड़ा स्टेशन पर भी यात्रियों ने इसी मांग को लेकर रेलवे अवरोध किया था। अब यह विरोध सियालदह के दक्षिणी शाखा के डायमंड हार्बर स्टेशन पर पहुंच गया है। डायमंड हार्बर से हर सुबह बारुईपुर जाने वाली सोम मंडल का कहना है कि वह कभी समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पातीं। सोम के अनुसार, “हम ट्रेन के समय को देखकर स्टेशन आते हैं, लेकिन या तो ट्रेन स्टेशन पर नहीं होती या फिर देर से छूटती है।”

पिछले दो-तीन महीनों से यात्री इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक निजी कंपनी के कर्मचारी का कहना है, “रेलवे हमारी बात नहीं सुन रहा है। हम बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन रोज वही समस्या होती है।”

बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही यात्रियों ने डायमंड हार्बर स्टेशन पर अवरोध कर दिया। उनकी मांग है कि रेलवे अधिकारी आकर समय पर ट्रेन चलाने का आश्वासन दें, तभी अवरोध खत्म होगा। वहीं, रेलवे पुलिस अवरोध हटाने की अपील कर रही है। लेकिन प्रदर्शनकारी मांग पूरी न होने तक अवरोध हटाने को तैयार नहीं हैं। इस विरोध के कारण सुबह से ही उस लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

सियालदह के दक्षिणी शाखा पर लोकल ट्रेन सेवाओं को लेकर यात्रियों में लंबे समय से असंतोष था। बुधवार को यह असंतोष प्रकट हो गया। यात्रियों का कहना है कि रोजाना कोई न कोई समस्या होती है। ट्रेनें अक्सर निर्धारित समय से काफी देर से आती हैं। कभी-कभी तो ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वालों को होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here