कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने बांटी राहत सामग्री

0
63
प्रयागराज। कोरोना  महामारी को लेकर जहां एक तरफ सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रही है वही राजनीतिक दलों के लोग भी भरसक प्रयास करके जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शहर उत्तरी से तीन बार विधायक रहे अनुग्रह नारायण सिंह ने शादियाबाद इलाके में जरूरतमंदों को राशन बांटा।
कांग्रेस नेता ने अपने वार्ता में बताया कि आज सरकार की व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं रही कि सभी तक राशन पहुंच सकें जो लाइन लगाकर राशन ले लेते हैं उनको तो कहीं से मिल जाता है तमाम ऐसे लोग हैं जो शर्म बस नहीं जा पाते हैं।
लाक डाउन का  समर्थन करते हुए अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है लेकिन सरकार विपक्ष को विश्वास में लेने में असमर्थ रही है। केंद्र सरकार समय-समय पर नियमों का बदलाव कर रही है जो जनता को भ्रम में रख रहा है अनुग्रह नारायण के अनुसार सरकार को ट्रेन चलाकर प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाना चाहिए।
अनुग्रह नारायण सिंह ने शादियाबाद इलाके के सैकड़ों लोगों को राशन का बटवारा सुनिश्चित सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से किया। एक निजी स्कूल में सबसे पहले गोले बनाकर लोगों को लाइन से खड़ा करके और उनका नाम नोट कर के एक-एक करके दाल चावल गेहूं आटा तेल और मसाले की पैकेट दी गई।
पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए तैयार रहती है साथ में राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी इस बात की मॉनिटरिंग करती रहती हैं कि कहीं भी किसी को किसी तरह की परेशानी ना हो। केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के आने पर ट्रेन किराया लेने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद कहा कि कांग्रेश पार्टी मजदूरों के किराए का भार उठाएगी तब जाकर सरकार को चेतना और सरकार सफाई दे रही है कि उसने मजदूरों से किराया नहीं मांगा, जबकि सरकार पहले से तैयारी करके किराया लेने की बात कर चुकी थी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here