कांग्रेस  गंगापार जिला अध्यक्ष जरूरतमंदों को लगातार दे रहे हैं भोजन

0
92

प्रयागराज : लाकडाऊन से गरीबों में उत्पन्न भूँख की समस्या के समाधान मे, योगदान हेतु तत्पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी, के शीर्षर नेतृत्व के निर्देश पर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निगरानी में, जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) जिलाध्यक्ष रामकिशुन सिंह पटेल के नेतृत्व में, झूंसी वारसी मार्केट में संचालित सांझी रसोई में  महेश त्रिपाठी, नसीम हाशमी,  दीपचन्द तिवारी,  कैफ वारसी, इश्तियाक अहमद  राम जी विश्वकर्मा,  रिंकू तिवारी, अमर सिंह यादव, अहमद उल्ला, श्री मो.नाजिम आदि के साथ भोजन तैयार कराकर,  महबूब आलम राइन,डा.सुधीर राय,डा.अंशुमान तिवारी आदि के साथ जरुरतमंदों को दिया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश एवं प्रदेश नेतृत्व की निगरानी एवं सुझाव से,जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार) जिलाध्यक्ष रामकिशुन सिंह पटेल के नेतृत्व में, झूंसी वारसी मार्केट में संचालित साँझी रसोई में श्श्तियाक अहमद,  नसीम हाशमी,  रिंकू तिवारी आदि के साथ भोजन तैयार कराकर, सोरांव क्षेत्र में,  विजय बहादुर सिंह पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख, शमहबूब आलम राइन, अनुज यादव,शमीम अहमद प्रधान आदि के माध्यम और सहयोग से जरुरतमंदों को दिया गया।  जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज (गंगापार)द्वारा झूंसी वारसी मार्केट में जिलाध्यक्ष रामकिशुन सिंह पटेल के नेतृत्व में संचालित साँझी रसोई में 24वें दिन  नसीम हाशमी, कैफ वारसी इश्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी,  मो.नाजिम आदि के साथ भोजन तैयार कराकर  विभिन्न स्थानों से प्रयागराज पहुँचकर पदयात्रा कर रहे श्रमिकों को,जी टी रोड हाइवे पर व अन्य जगहों पर जरुरतमंदों को  भोजन दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here