कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सूबेदारगंज स्टेशन पर आइसोलेशन कोच में किया गया माक ड्रिल

0
114

प्रयागराज :  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रयागराज मंडल के अंतर्गत  केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड  प्रयागराज में 80 बेड का क्वारंटाइन  वार्ड   बनाया गया है | मरीजों की  देख रेख हेतु कांट्रैक्ट पर 15 चिकित्सकों को भी नियुक्त कर लिया  गया है , नियुक्त किये गये चिकित्सकों द्वारा रेलवे चिकित्सालय में सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है |
प्रयागराज मंडल में रेलवे चिकित्सालय के अतिरिक्त प्रयागराज कोचिंग डिपो में 18 कोच एवं कानपुर कोचिंग डिपो में  22 कोच कुल 40 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में रूपांतरित  किया  गया है |  रूपान्तरित किये गए 10 कोचों को आज सूबेदार गंज स्टेशन के प्लेटफार्म सं  04 पर  प्लेस किया गया और  उनमें से स्लीपर कोच सं 03202 में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु माक ड्रिल किया गया | सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा परवेज अहमद एवं डॉ आशीष अग्रवाल द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का थर्मल स्कैनिंग करने के पश्चात कोरोना मरीज के रूप में 12 बजे से 16 बजे तक कोच में भर्ती किया गया और बचाव हेतु सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ मरीज की तरह उनका इलाज किया गया और सुरक्षात्मक तरीके से सभी 08 मरीजों को नास्ता भी कराया गया जिससे आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण तैयारी के साथ मरीजों का इलाज किया जा सके |  इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुराग कुमार गुप्ता , श्री अनुराग अग्रवाल,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री धनंजय कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ संचित कुमार त्यागी , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर श्री पी के यादव, श्री आर एस सिंह ,मंडल बिजली  इंजीनियर श्री एन के मिश्र , मंडल  इंजीनियर श्री आर के श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राकेश निगम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल प्रयागराज में वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है | अब कोई भी रेलवे कर्मचारी किसी  भी समय जियो नंबर 7518704600 पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल या जिओ वीडियो कॉल करके आकस्मिक विभाग में उपस्थित डॉक्टर से घर बैठे अपने मरीज की स्थिति दिखा कर परामर्श ले सकते हैं | इसके अतिरिक्त सेंट्रल हॉस्पिटल में स्थापित कोरोना ओपीडी में रेलवे नंबर 24344,कोरोना  वार्ड में रेलवे नंबर 24346, आकस्मिक कोरोना  कंट्रोल में रेलवे नंबर 24347 एवं कोरोना नोडल  ऑफिसर हेतु रेलवे टेलीफोन नंबर 24349 प्रदान किया गया है | कोरोना मरीजों के परिजन इन नंबरों की सहायता से अपने मरीजों की स्थिति पता कर सकते हैं | रेलवे परिसर में आये मरीजों एवं उनके परिजनों को इन्टरनेट की  सुविधा प्रदान करने हेतु  संपूर्ण हॉस्पिटल परिसर में वाई- फाई की सुविधा उपलब्ध है  |
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज महोदय के निर्देशानुसार सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंडल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड कर लिया गया है तथा  केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में बुखार एवं सर्दी खांसी के संदिग्ध मरीजों हेतु अलग रजिस्ट्रेशन,अलग ओ पी डी एवं अलग से दवा  लेने की  व्यवस्था प्रारंभ की  गई है | मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,महाप्रबंधक कार्यालय सहित अन्य रेलवे कार्यालयों एवं आवश्यकतानुसार रेलवे कालोनियों को चिकित्सा विभाग द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही  कर्मचारियों को सैनिटाइजर,मास्क  एवं ग्लव्स  भी प्रदान किया जा रहा है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here