पूर्ण आजादी के लिए गुलामी के अंश मिटान होंगे- आशीष चौहान

0
217

अवधनामा संवाददाता

स्टार्टअप के जरिए नौकरी देने का संकल्प ले युवा- आशीष चौहान
अभाविप के समागम में उमड़ा विद्यार्थियों का हुजूम

बाराबंकी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी समागम में बुधवार को विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ा।जीआईसी ऑडिटोरियम में सुबह से जिले के सुदूर अंचल से विद्यार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था।
खचाखच भरे ऑडिटोरियम में भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य वक्ता एवम अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि गुलामी के सभी अंश मिटाए बिना पूर्ण आजादी नहीं मिल सकती। गर्व करते हुए कहा कि भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। भरोसा जताया कि 2050 तक भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा। स्टार्टअप का जिक्र करते हुए उन्होंने युवा शक्ति से जॉब सीकर नहीं वरन जॉब गिवर बनने का आह्वान किया।बताया कि वसुधैव कुटुंबकम् हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा है जिसके जरिए एक पृथ्वी एक परिवार और एक भविष्य का सपना साकार होगा।उन्होंने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को आत्मनिर्भर भारत अभियान की अभिनव सफलता बताया। उन्होंने उपस्थित युवा शक्ति को ओडिओपी पढ़ाई में शोध एवम नवाचार करने का संकल्प दिलवाया।उन्होंने अभाविप द्वारा अपनी स्थापना से लेकर अब तक किए गए छात्र आंदोलन की विस्तार से चर्चा की। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने अभाविप को सभी वर्गो का अनुशासित संगठन बताते हुए तारीफ की।
प्रांत मंत्री आकाश पटेल ने
अभाविप के प्रांत मंत्री आकाश पटेल ने कहा कि देश का युवा परिवर्तन का वाहक रहा है और भारत को विश्व गुरु बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है।विजय आनंद बाजपेई ने अतिथियों का स्वागत किया।जिला प्रमुख डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने प्रस्ताविकी प्रस्तुत की।दिव्यांशु प्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। जिला सम्मेलन ने शिक्षा, पर्यावरण से संबंधित तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, एमएलसी अंगद सिंह, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, अजीत प्रताप सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, आकाश शुक्ला मौजूद रहे। विद्यार्थी समागम के उपरांत अभाविप कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा निकाली।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here