अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश का नाम रोशन करे प्रतिभागीर: अजय मिश्रा

0
53

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में पुलिस लाइन्स क्रीडागंन में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं कस्तूरबा विद्यालय खेल प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआए जिसमें 15 ब्लॉकए नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय एवं 16 कस्तूरबा विद्यालय शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्माए डीएम महेंद्र बहादुर सिंहए एएसपी अरुण कुमार सिंहए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजयए अंबरीश सिंह की उपस्थित में विधिवत घोषणा कर प्रतियोगिता का शुंभारम्भ किया। क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और सतरंगी गुब्बारों एवं कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले बच्चें विशेष प्रतिभावान और सौभाग्यशाली हैए जिनकों इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिला। खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है। विजयी होने पर अभिमान नही आना चाहिए और हारने पर अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध ईष्या का भाव भी नही आनी चाहिए। विजयी होने से ज्यादा अपनी जीत को बरकरार रखता महत्वपूर्ण होता है।यह समय महत्वपूर्ण हैए आज भारत की युवा देश के रूप में अपनी पहचान है। आने वाला समय एवं सदी भारत की है। पीएम के नेतृत्व में सतत विकास एवं न्यू इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तय नीति से काम हो रहा हैए इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे। राष्ट्र एवं दुनिया के निर्माण में युवाओं की बड़ी भूमिका हैए जिसमें खेल की फील्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है। पीएम ने खेलो इंडिया योजना एक जन आंदोलन के रूप में चलाईए जिसके तहत खेलो को जन.जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा। आज सरकार के प्रयासो से समाज में खेलों के लिए बेहतर वातावरण का सृजन हुआ है। सरकार वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र से न्यू इंडिया का सपना साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। केंद्र सरकार ने मणिपुर राज्य में देश का पहला खेल विश्वविद्यालय शुरू कियाए जो खेल विज्ञानए खेल प्रौद्योगिकीए खेल प्रबंधन और खेल कोचिंग के क्षेत्रों में खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं को अपनाकर चुनिंदा खेल विषयों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। यह विश्वविद्यालय 100 से ज्यादा पुलिसए अर्धसैनिक बल एवं सेना ट्रेनिंग सेंटर में कैंपस प्रशिक्षण चला रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि अनुशासित ढंग से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाये तो अधिक आनंद आता है। कार्यक्रम की शुरु में बीएसए ने जनपदीय बेसिक शिक्षाए कस्तूरबा गांधी विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता की आवश्यकताए प्रासंगिकता बताई। बीएसए ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा स्वागत गीतए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका ऋतु अवस्थी व डॉ नमिता श्रीवास्तव ने मिलकर किया। इस अवसर पर प्रचार्य डायट जेपी मिश्रए बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेयए वित्त एवं लेखाधिकारी ;बेसिकद्धए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ;एसएसएद्ध जीएस पांडेयए सभी ब्लॉकों के बीईओए विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणए क्रीडा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आये खिलाड़ी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here