सुल्तानपुर।गोमती मित्र मंडल ने अपने स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम को आम जनमानस से जोड़ने की प्रक्रिया में एक अभियान “चलो पार्क चलें” शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया की हर महीने नगर क्षेत्र के एक पार्क का चयन किया जाएगा और वहां स्वच्छता जागरूकता श्रमदान आयोजित कर शासन/प्रशासन को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए आम जन को स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 4 मई को राहुल टॉकीज से ओम नगर को जाने वाली सड़क पर आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी में स्थित पार्क से की गयी,पार्क पूरी तरीके से गंदगी से पटा हुआ था,जिस भी विभाग की उसके रख रखाव की जिम्मेदारी है वह पूरी तरीके से उदासीन है,,गोमती मित्रों ने पहुंच कर दो घंटे मेहनत कर लगभग पांच ट्राली कूड़ा वहां से निकाल कर उपस्थित जनों से निवेदन किया कि कृपया हफ्ते में एक दिन जरूर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया करें।
कार्यक्रम में संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,राकेश मिश्रा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,मुन्ना पाठक,मुन्ना सोनी, दाऊजी कैलाशी,आलोक तिवारी,अजय प्रताप सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,विनय सिंह,नितिन सिंह,सूरज सिंह,राजित राम यादव,बृजेश सिंह,विपिन सोनी,रजनीश श्रीवास्तव,बृजेश सिंह,सूरज सिंह,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा,लकी,प्रांजल,आयुष,अभय आदि उपस्थित रहे।