शानदार रिजल्ट के साथ बच्चों को मिली हाइटेक एयरोस्पेस लैब
इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल का बहुप्रतीक्षित वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम विशेष एयरशो के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ।शिक्षा और खेल गतिविधियों में जनपद में लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नवीन सत्र की विशिष्ट उपलब्धियों के क्रम में इस वर्ष डीपीएस इटावा में उत्तर प्रदेश की पहली एयरोस्पेस लैब का भी भव्य शुभारंभ हो चुका है।जिसके साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान के अनसुलझे अनुभवों से रूबरू कराने और एयरोस्पेस,एयरोफिजिक्स,एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्र में आगे ले जाने के उद्देश्य से ही इस विशेष आधुनिक लैब अभिभावकों और छात्रों को समर्पित किया गया है।
इस विशेष लैब के माध्यम से बच्चे CNC मशीन,3D प्रिंटर, विंड टनल,वी 1 वी 2 एयर क्राफ्ट, सेटेलाइट मॉडल्स,ड्रोन,आर सी प्लेन 3D मॉडलिंग,CNC डिजाइन मशीन,आर्किटेक्ट डिजाइन मशीन, वेदर मैन जैसी आधुनिक मशीनों को नजदीक से कार्य करते हुए भी देखेंगे।इसी क्रम में स्कूल के विशाल ग्राउंड में पधारे अभिभावकों के लिए एक विशेष एयर शो भी आयोजन किया गया था जिसमे जीएसएलवी सेटेलाइट प्रक्षेपण यान के मॉडल को उड़ाकर दिखाया गया साथ ही मल्टी फैन वर्किंग ड्रोन,रिमोट कंट्रोल प्लेन आदि कई छोटे बड़े प्लेन भी उड़ाये गए जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक और बच्चे बेहद ही खुश नजर आए।
डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने बच्चों को परीक्षाफल वितरण के अवसर पर अपना आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।इस अवसर पर डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने कहा कि,हमारी इस हाइटेक एयरोस्पेस लैब के माध्यम से बच्चे पढ़ाई के साथ साथ एयरोमॉडलिंग,एयरोस्पेस इंजीनियरिंग,एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग,एस्ट्रो फिजिक्स जैसे विषयों को आसानी से बचपन से ही समझ सकेंगे साथ ही बच्चों को भविष्य का स्पेस इंजीनियर बनाने में भी यह लैब बेहद सहायक होगी जिससे बच्चे स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रयोग देखेंगे और सीखेंगे और अपने ही डिजाइन किए मॉडल्स को स्कूल में ही बनाएंगे।
इटावा जैसे छोटे शहर के बच्चों को राकेट,सेटेलाइट साइंस की जानकारी विद्यालय की इस आधुनिक लैब के माध्यम से मिलेगी जो अब तक बड़े शहरों के बच्चों को ही उपलब्ध हो पाती थी।इस अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि,हमारे विद्यालय के बच्चे हर एक क्षेत्र में लगातार विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं और दिल्ली पब्लिक स्कूल की ये विशिष्ट उपलब्धियां ही आने वाले भविष्य में इटावा की शिक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव लेकर भी आयेंगी क्यों कि,अब से हमारे विद्यालय के बच्चे सभी विषयों की जानकारी एक जगह पर प्राप्त कर सकेंगे ।बच्चों के परीक्षा परिणाम देखकर सभी अभिभावक बेहद ही संतुष्ट और प्रसन्न नजर आए।कार्यक्रम का संचालन रुचि चतुर्वेदी ने किया।