अभिभावक बच्चो के प्रति जागरूक बनें! आंचल बजाज बच्चो में संस्कारों हेतु नैतिक शिक्षा जरूरी

0
26
सहारनपुर  (अहमद रज़ा)। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नैशनल  पब्लिक स्कूल में सोशल मीडिया  नेटवर्किंग  पर  आयोजित  कार्यशाला में बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने अभिभावकों को  सोशल मीडिया के लाभ व हानि के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के गुर बताते हुए उन्हें सोशल मीडिया प्लेट फार्म के उपयोग के  दौरान  निगरानी के प्रति जागरूक किया। ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का उद्घाटन *प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी एवं स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र चौहान बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज, यूनिक किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान,डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी एवं गार्गी बजाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए *बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज* ने कहा कि वर्तमान समय में भी अभिभावक बच्चो की प्राब्लम नही समझ पा रहे है। जिसके लिए उन्हें बच्चो की समस्याओं के  प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके लिए अभिभावको के साथ बच्चों की सोच का विकास भी होना चाहिए। उन्होने कहा  कि आजकल  सोशल मीडिया का दौर है आजकल के बच्चों सोशल मीडिया प्लेट  फार्म का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया के कई फंक्शन  ऐसे  हैं  जिससे उनके  अभिभावक भी परिचित नहीं हैं इसलिए  बच्चे अपने  अभिभावकों को उनके  प्रति जागरूक करने का  कार्य कर सकते है।
प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व प्रबंधक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि अधिकांश छोटे बच्चे भी  सोशल मीडिया  का  उपयोग करते हैं इसलिए अभिभावकों को भी उनकी निगरानी करने की आवश्यकता है ताकि पता चल सके  कि उनका बच्चा कहीं सोशल मीडिया का  दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है। उन्होंने शिक्षको से भी बच्चों में संस्कार पैदा करने के लिए नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान देने का आहवान किया ताकि  समाज  में  संस्कारों में लगातार  आ रही गिरावट पर अंकुश लगाया जा सके। यूनिक किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान* ने कहा कि बच्चे के सर्वागींण विकास में अभिभावक व शिक्षक दोनों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है जिसके प्रति दोनों को सजग रहना चाहिए।इस दौरान बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने मनोविज्ञान को समझने के बारे मे बच्चों के प्रश्नो के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी सेतिया ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here