Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअभिभावक बच्चों को नियमित भेजें विद्यालय : ममतादेवी बाल्मीकि

अभिभावक बच्चों को नियमित भेजें विद्यालय : ममतादेवी बाल्मीकि

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बालिकाओं को आवश्यक रूप से विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने और समर्थ शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही डीबीटी कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए यायावर रंग मण्डल लखनऊ द्वारा नगर क्षेत्र के सुव्यवस्थित और शिक्षण कार्य में प्रगतिशील प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व नोडल अधिकारी ममतादेवी बाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षित कराने की मंशा को लेकर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों का विद्यालय में छात्राकंन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा है तो वहीं बच्चों की प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए मध्याह्न भोजन योजना का संचालन विधिवत किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को समानता प्रदान करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार गणवेश, जूता-मोजा व स्वेटर भी योजनाओं के जरिए मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा विद्यालय आने वाले बच्चों को सुसंस्कारवान और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लासों का संचालन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं को विद्यालय में भली-भांति प्रकार से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से अभिभावकों को जागरूक बनाने के लिए यायावर रंगमण्डल लखनऊ द्वारा नाट्य मंचन किया जा रहा है। यह एक बेहतर प्रयास है। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा के के सहयोग से आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकार संजू गौंड़, आरती गौंड़, मलय दत्ता, अमन वर्मा एवं योगेश निरंजन ने अभिभावकों को संदेश दिया कि किसी भी हालत में बच्चों को शिक्षित बनायें और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें, ताकि वह शिक्षित होकर एक बेहतर नागरिक बन सकें और समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। नाटक के जरिए कलाकारों ने बालिका शिक्षा, समर्थ कार्यक्रम, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। अंत में प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा की प्रधानाध्यापिका एवं नोडल शिक्षक ममता देवी ने नाट्य मंच के सभी कलाकारों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular