नारी सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं को समर्पित अभिभावक जागरुकता कार्यक्रम

0
141

अवधनामा संवाददाता

कार्यक्रम के केन्द्र में रहा बेटियों की रक्षा-शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा

बांसी सिद्धार्थनगर। एनएच- 28 स्थित करही चौराहे से पूरब कुर्थिया मार्ग पर स्थित ” दिशा ” संस्था के कार्यालय परिसर में नारी सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं को समर्पित अभिभावक व बालिका जागरुकता कार्यक्रम विभिन्न रोचक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान रंगोली व खेल प्रतिस्पर्धा में विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन भी किया गया।
रविवार को फादर विनृ की अध्यक्षता में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे
अध्यापक कर्मेन्द्र पटेल, सीएचओ प्रिया वर्मा तथा सुरेश मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शारदा, लक्ष्मी, महिमा, करिश्मा, वफलीना, अंकिता आदि द्वारा सरस्वती वंदना की गई। ग्रामीण प्रतिभाओं ने ग्रुप डांस, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर आधारित गीत व नाटक की प्रस्तुतियों से वाहवाही बटोरी। थाना शिवनगर डिंड़ई के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति व एसआई सुरेन्द्र चंद्र के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल पारुल यादव तथा प्रतिमा दूबे ने उपस्थित बालिकाओं को साइबर सुरक्षा सबंधित जानकारी से अपडेट कराने के साथ सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दिया। महिला अभिभावकों को कन्या सुमंगला योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को संगठित, सशक्त व स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भी जानकारी दिया। इस दौरान हुई खेल प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करने वाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आई कंचन, बीना, सलोनी, राधना, नीलम, ममता, काजल, अनामिका, सविता, वन्दना, शारदा, अंकिता, अर्पिता, आराधना, करिश्मा, लक्ष्मी, मुस्कान, महिमा आदि ने अपने कौशल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे को टक्कर देते हुए सोनौरा की आराधना ने प्रथम, महोखवा की अनामिका ने द्वितीय, नेउसा की अंकिता ने तृतीय, महोखवा की राधना ने चतुर्थ तथा महोखवा की ही शारदा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को संस्था द्वारा यथोचित पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में प्रिया वर्मा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया तथा कर्मेन्द्र पटेल ने बालिकाओं के लिए भी बिना भेदभाव के अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के समन्वयक महिपाल सिंह द्वारा किया गया। संस्था के अर्जुन, अनिल, शकुन्तला, रन्जू, सुधा, सिस्टर सरोज आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here