अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक का आज से 5 दिवसीय प्रशिक्षण सदर तहसील सभागार में शुरू हुआ इसका शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार यादव प्रथम ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया इस दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव प्रथम ने बताया कि पारा स्वयं सेवक(पी एल वी) गरीब व जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुंचाने की एक कड़ी होते हैं। समाज में व्याप्त कुर्तियों व जरूरतमंद लोगों तक माननीय नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जानकारी जनउपयोगी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने में साधक की तरह होते हैं।
जिस प्रकार पहले समाज मे व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने लिए समाज सुधारक होते थे, वैसे समाज मे कुरीतियां, अज्ञानता, आज भी व्याप्त है पराविधिक स्वम सेवक जरूरतमन्दों तक जमीनी स्तर पर पहुच समाप्त कर सकता है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि पराविधिक स्वम सेवक समाज मे जासूस बनकर गरीब जरूरतमन्दों को मुख्य धारा से जोड़ते है।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्लोगन ‘न्याय सबके लिए” की तर्ज पर पारा विधिक सेवक समाज के अंतिम पायदान तक जाकर असहाय को न्याय दिलाने में मदद करे। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से तहसीलदार सदर सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन कार्यालय से गायत्री दुबे सहित कई पराविधिक स्वम सेवक मौजूद थे।
Also read