एनटीपीसी टांडा इकाई परिसर में परेड़ एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन

0
1892

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। केऔसुब के 54वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर केऔसुब इकाई एनटीपीसी टान्डा में परेड एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विष्णु चरण पोलई, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी टांडा द्वारा धर्मेंद्र राजपूत, उप कमांडेन्ट केऔसुब इकाई एनटीपीसी टांडा के मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक एनटीपीसी टांडा अतुल गुप्ता, पी लक्ष्मी नरसिम्हा, एस एन पाणिग्रही, डॉ उदयन तिवारी, अभय कुमार मिश्रा, प्रणव वर्मा (उप महाप्रबंधक) एवंघ संजीव कुमार सिंह सहायक कमाण्डेंट भी मौजूद थे। इस मौके पर केऔसुब के जवानों द्वारा उच्च स्तर की परेड एवं साहस का परिचय देते हुए केऔसुब की सुरक्षा एवं अग्नि शाखा द्वारा मॉक ड्रिल किया गया, पूरे कार्यक्रम का हर्षोउल्लास के साथ मुख्य अतिथि के अभिभाषण के साथ समापन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here