Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarपन्ना प्रमुख की योगदान से जीतेंगे निकाय चुनाव: लल्लन मिश्र

पन्ना प्रमुख की योगदान से जीतेंगे निकाय चुनाव: लल्लन मिश्र

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने के लिए एक प्रमुख कार्यकर्ता की तैनाती गई गयी है, जो पन्ना प्रमुख की भूमिका में कार्य करेगा। वह हर बूथ तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं बताने का काम करेगा। जनता मोदी-योगी के विकास कार्यो पर पूरा भरोशा कर रही है।

उक्त बातें सोमवार को नगर पंचायत मथौली के वार्डों में निकाय चुनाव जितने की टिप्स देते हुए उपस्थित लोगों के बीच कोऑपरेटिव चेयरमैन के अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी लल्लन मिश्र ने कहां। उन्होंने कहा कि निश्चित ही कार्यकर्ता मेहनती हैं और हमारी योजनाएं चुनाव के लिए पन्न प्रमुख तक की हैं। हम सबको किसी न किसी बूथ पर पन्ने की जिम्मेदारी मिली है। दायित्व भी है कि वोटर लिस्ट के हर पन्ने तक हमारी पकड़ रहे। भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि कृष्णनमणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में सौ फीसदी मेहनत कर अधिक से अधिक वोट डलवाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर वार्ड नम्बर 5 व वार्ड नंबर 8 में सामाजिक समीकरण, मतदाता सूची व पंन्ना प्रमुख पर विशेष चर्चा की गई।

इस मौके पर नगर पंचायत संयोजक रामधनी चौरसिया, कृष्णमणि तिवारी, अशोक शर्मा, पारस जायसवाल, राजेश गुप्ता, आशीष जायसवाल, सतीश दुबे, आकाश जायसवाल, मुन्ना सैनी, अजय कनौजिया, लालता यादव, जयश्री गौंड, ओंकार शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular