इटावा। पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में नववर्ष का शुभारंभ गुरुवार को अत्यंत श्रद्धा,आस्था एवं आध्यात्मिक वातावरण के बीच ईश्वर स्मरण एवं वैदिक हवन के आयोजन के साथ किया गया।इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से नववर्ष को सकारात्मक सोच,सेवा भावना एवं शैक्षिक उन्नयन के संकल्प के साथ प्रारंभ किया।कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डॉ.कैलाश चंद्र यादव एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही।इनके साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ने विधिवत हवन में आहुतियाँ प्रदान कीं।
हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व के कल्याण,मानव मात्र में प्रेम एवं सद्भावना,प्राणियों के प्रति करुणा तथा शिक्षा के व्यापक प्रसार की मंगल कामनाएँ की गईं।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नववर्ष का आरंभ ईश्वर की आराधना से करना शुभ माना जाता है,जिससे संपूर्ण वर्ष सकारात्मक ऊर्जा,अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ व्यतीत होता है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के भीतर संस्कार,एकाग्रता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
हवन उपरांत चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने समस्त विद्यालय परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल निरंतर प्रयासरत रहेगा।वहीं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार तोमर जी ने नववर्ष को नई ऊर्जा,नवीन लक्ष्य और शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण वातावरण एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।संपूर्ण आयोजन ने विद्यालय परिसर को आध्यात्मिकता, सकारात्मकता एवं उल्लास से परिपूर्ण कर दिया।





