चौकीदार की हत्या को लेकर हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

0
238

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। रेलवे के सामान की रखवाली करने वाले प्राईवेट चौकीदार की रात में किसी ने हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड मौके पर जांच कर रहे हैं।फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इचौली निवासी रामसेवक(78)पुत्र सुक्खा प्रजापति गांव के निकट चल रहे रेलवे के काम और सामान की रखवाली चौकीदार के रूप में करता था और वहीं पर रहता था।मंगलवार की सुबह गांव के मुन्ना लाल श्रीवास ने देखा तो वह अपनी चारपाई से नीचे पड़े कराह रहा था और उसके मुंह पर चोंट के निशान भी थे।जिसपर उसे चारपाई पर लिटाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।फिलहाल क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी, फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।जबकि अभी तक हत्या के कारणों या हत्या से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी नहीं हो सकी है।जबकि पुलिस ने इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here