जीएसटी सचल दस्ते के  अधिकारीयों के पहुंचते हीं व्यापारियों में अफरा-तफरी

0
198

 

अवधनामा संवाददाता

उद्योग व्यापार मंडल नवनिर्वाचित  अध्यक्ष, महामंत्री , संरक्षक ने पहुंच दुकानों का शटर खुलवाया           
सोनभद्र/दुद्धी सोनभद्र के दुद्धी में जीएसटी सचल दस्ता का अचानक आगमन होते ही व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल के बीच धड़ाधड़ सटर गिरनें कि जैसे ही सूचना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर नाथ, महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य, संरक्षक प्रेमचंद आढ़ती को हुई नें त्वरित एकजुट होकर व्यापारियों के बंद शटर को बाजारों में घूमकर खुलवाया, व्यापारियों ने भी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने सभी प्रतिष्ठान खोल दिए l उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को गत दिनों व्यापारियों की बैठक में प्रमुखता से इस विषय को उठाया गया था l बावजूद अगर व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l शासन के निर्देश के क्रम में व्यापारी वैधानिक औपचारिकता पूर्णकर कार्य करना चाहते हैं, जिसे अधिकारियों के साथ व्यापारीगणों को बैठकर घुर मिलकर करना होगा l जिसके लिए उद्योग व्यापार मंडल तैयार है l उधर संगठन के द्वारा एकजुटता का परिचय दिए जाने को लेकर व्यापारियों में हर्ष का माहौल हैं l इस आशय की जानकारी नवनिर्वाचित उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ, महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य संरक्षक प्रेमचंद आढ़ती ने दी है l समाचार लिखे जाने तक अधिकारी क्षेत्र से जा चुके थे l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here