कोविड की समस्याओं व शिकायतों के समाधान गठित हुई पैंडमिक ग्रीवांस कमेटी

0
118

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -(Lakhimpur Kheri)  अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी से व प्रभावित व्यक्ति को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है, कोई शिकायत है तो वह पैंडमिक ग्रीवांस कमेटी जनपद लखीमपुर खीरी के मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर व ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज करा सकते है उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सदस्य-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर-खीरी के सचिव अविनाश चंद्र गौतम मो०6388551890, व्हाट्सएप नंबर 6388551890, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह के मो 9454417629 व्हाट्सएप नंबर 9415472484, ई-मेल [email protected], जिला चिकित्सालय खीरी के चेस्ट फिजिशियन डॉ०आई०के० रामचंदानी के मोबाइल 9415089266 व व्हाट्सएप नंबर 7007404406 व उक्त के अतिरिक्त एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नंबरों प्रभारी एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीसी पंत के मोबाइल नंबर 9415138179 व व्हाट्सएप नंबर 8417988203 व एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोलरूम के नंबरो 7269039532, 7269039540, 7269039586, 7269039587, 8933009927, 8934009975, 05872-258220, 05872-258221, 05872-258222, 05872-258223, 05872-258224, 05872-258246 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here