अवधनामा संवाददाता
प्रदर्शन कर डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग
ललितपुर। कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के अलावा एरियर और अन्य देयकों के भुगतान जैसी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व महामंत्री जयप्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। संघ पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को दोहराते हुये उनके जल्द निस्तारण की मांग उठायी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कम्पनी बाग में उ.प्र. पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने करते हुये कहा कि कर्मचारियों को तमाम प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कहा कि समस्याओं के निस्तारण को लेकर कर्मचारियों को प्रदर्शन करते हुये स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक समस्याओं को उठाना पड़ता है। बावजूद इसके विभागीय उदासीनता के चलते समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वहीं महामंत्री जयप्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को गति देते हुये आगामी 31 दिसम्बर के बाद प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी। समस्याओं को लेकर अन्य वक्ताओं ने बताया कि समस्त कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) को पूर्ण कराये जाने, एन.पी.एस.पासबुक जारी किये जाने, कर्मचारियों के कैशलैश कार्ड बनवाये जाने, जिन कर्मचारियों का एरियर एवं अन्य देयकों का भुगतान लम्बित है, उसका यथाशीघ्र भुगतान कराये जाने, कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 1-2 तारीख तकं दिलाया जाने और अवकाश के दिन जिन कर्मचारियों से सेवा ली जाती है उन्हें अगले दिन प्रतिकर अवकाश दिये जाने की मांग उठायी गयी। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री जयप्रकाश, बृजलाल प्रजापति, पूरन साहू, कमलेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, कैलाशचंद्र, काशीराम, प्रदीप सोनी, विनय कुमार, ऊदल सिंह, विनोद, सादाब खां, धनीराम, ओमप्रकाश, राजकुमार, जगभान साहू, घनश्याम सोनी, हल्कूराम, बृजलाल, दशरथ प्रसाद, दुरजुआ, नरेन्द्र कुमार, राकेश राठौर, रामप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार, उदयभान, राजकरन, बहादुर कुशवाहा, जगभान सिंह, अरविन्द कुमार, भगवत नारायण, नरेश कुमार, ताहर सिंह, कमलेश कुमार, राकेश, कैलाशचंद्र, कमलेश कुमार, अजय कुमार के अलावा अनेकों कर्मी मौजूद रहे।