पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

0
558

अवधनामा संवाददाता

प्रधानमंत्री नामित विज्ञापन संबंधित को सौप कर बुलंद की आवाज

चाचा नेहरू पार्क से तहसील परिसर में जुलूस निकालकर अपनी 7 सूत्री मांगे पूरी करने को किया प्रदर्शन

सोनभद्र/ब्यूरो रावटसगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क से सदर तहसील परिषद तक उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा शुक्रवार को जुलूस निकालकर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नामित ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन।
ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व में घोषणा किया गया था कि 16 जून को अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे वही पत्राचार के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण हेतु निवेदन किया गया था लेकिन सफाई कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं हुआ एवं संघ के पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्याओं का कोई भी निस्तारण नहीं किया गया जिसके सापेक्ष प्रांतीय निर्देशानुसार शुक्रवार को विकासखंड रावटसगंज व चतरा ,नगवा के समस्त सफाई कर्मचारी चाचा नेहरू पार्क से तहसील परिसर तक पैदल यात्रा निकालकर विभागीय सेवा नियमावली पदोन्नत एवं पुरानी पेंशन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद किए।
इस मौके पर कुमारी शिवा आरती निषाद विमला श्रीवास्तव, दश मति, मधु देवी, देव आनंद पाठक सुनील तिवारी कमलेश कुमार शिव भजन, इंताज, कृष्णा चौबे, इंद्रनारायण सिंह, संजय दत्त, अनिल कुशवाहा, बिंदा प्रसाद, संजीव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here