पंचायत घर बना घुमंतू प्रजाति के लोगों का आवास कार्यालय में जड़ा मिला ताला

0
109

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत बकचुना का पंचायत भवन घुमंतू पर जातियों केलोगों के निवास का अड्डा बना हुआ है सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पंचायत घर ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है और ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति भी की गई है लेकिन दिन के 12:40 पर ली गई इस तस्वीर में पंचायत भवन अपनी प्रासंगिकता को खोता हुआ नजर आ रहा है पंचायत भवन में लगा हुआ ताला यह बताने के लिए पर्याप्त है कि यहां पर पंचायत विभाग के अधिकारी कभी कभार ही आते होंगे जबकि पंचायत सहायक जिसकी नियुक्ति पंचायत घर में बैठकर ग्राम पंचायत के लोगों के विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए की गई है वह कभी यहां आता ही नहीं हैं!
बकचुना गांव के निवासी उमेश कुमार तिवारी द्वारा डीपीआरओ अयोध्या से की गई शिकायत के अनुसार पंचायत भवन के बरामदे में घुमंतू प्रजाति के लोग अपना आवास बना लिए हैं और यहां गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है उन्होंने यह भी कहा है कि पंचायत सहायक कभी पंचायत भवन पर नहीं आते हैं और ग्राम पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले कंप्यूटर लैपटॉप व अन्य सामग्री पंचायत भवन में मौजूद नहीं हैं।शिकायत मे यह भी कहा गया है कि लंबे अरसे से पंचायत भवन में रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया और दरवाजे तथा खिडकिया जर्जर हो चुकी हैं शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ अमनप्रीत अरोड़ा ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण कुमार को मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आख्या तलब की है देखना होगा इस मामले में अब डीपीआरओ क्या कदम उठाती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here