पंचायत चुनाव मतदान आज , आज 23 स्थानों से रवाना हुई  पोलिंग पार्टियां

0
128

Panchayat election polling today, polling parties left from 23 places today

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार सुबह आठ बजे से ब्लॉकों से मतदान कर्मी रवाना होंगे। ब्लॉक मुख्यालयों पर वाहन ले जाने के लिए ट्रकों की कतार मंगलवार को परेड मैदान पर लगी थी। पेट्रोल व डीजल की पर्ची के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
पंचायत चुनाव जिले में गुरुवार को होगा। पहले चरण के मतदान के लिए पार्टी रवानगी बुधवार को होगी। पंचायत चुनाव होने के कारण ब्लॉकों में ही वहां के लोगों को जाने के लिए कहा गया है। एक दिन पहले भी सभी कर्मचारी सीडीओ कार्यालय पहुंचे। ड्यूटी पर जाने से पहले सभी ने इसे कटवाने का एक बार प्रयास किया। परेड मैदान में जबर्दस्त भीड़ के कारण लोग एक दूसरे पर चढ़े हुए थे। इसके चलते लोगों में आक्रोश भी था।

सीएवी से रवाना हुए होमगार्ड
सीएवी से होमगार्डों को ड्यूटी पत्र दिया गया। सुबह से ही ड्यूटी लेकर कर्मचारी अपने ब्लॉकों के लिए रवाना होने लगे। यहां पर भी जबर्दस्त भीड़ थी, जिसके चलते सभी को परेशानी हुई।

यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
ब्लॉक रवानगी स्थल वापसी व स्ट्रांग रूम , मेजा विकास खंड मुख्यालय मेजा आरबीएस महाविद्यालय मेजा खास
उरुवा विकास खंड मुख्यालय उरुवा विकास खंड मुख्यालय उरुवा, बहरिया विकास खंड मुख्यालय बहरिया राधा रमण मिश्र डिग्री कॉलेज, तुलापुर, कोरांव विकास खंड मुख्यालय कोरांव गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल कोरांव
,जसरा जेपीएस महाविद्यालय, गौहनिया जेपीएस महाविद्यालय गौहनिया, बहादुरपुर विकास खंड मुख्यालय, बहादुरपुर हनुमंत महाविद्यालय, सराय लाहुरपुर, सैदाबाद विकास खंड मुख्यालय, सैदाबाद पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदाबाद, कौंधियारा मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज, कौंधियारा मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज, कौंधियारा, करछना विकास खंड मुख्यालय, करछना सावित्री देवी महाविद्यालय व सावित्री देवी इंटर कॉलेज, सोनाई, मऊआइमा विकास खंड मुख्यालय, मऊआइमा बाल गोविंद पटेल स्मारक, पीजी कॉलेज, सुल्तानपुर खास मऊआइमा, धनूपुर विकास खंड मुख्यालय, धनूपुर महामाया राजकीय महाविद्यालय, धनूपुर, कौड़िहार विकास खंड मुख्यालय, कौड़िहार रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय, नवाबगंज, सोरांव विकास खंड मुख्यालय, सोरांव गंगा डिग्री कॉलेज, सोरांव, हंडिया पीजी कॉलेज, न्यू बिल्डिंग व एनआईसी हंडिया पीजी कॉलेज न्यू बिल्डिंग व एनआईसी हंडिया, मांडा महावीर कैलाश महाविद्यालय, कोसड़ा कला, मांडा महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा, प्रतापपुर विकास खंड मुख्यालय, प्रतापपुर आरएन पब्लिक स्कूल, सेमरी प्रतापपुर, फूलपुर विकासखंड मुख्यालय, फूलपुर घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय, बौड़ई प्रतापपुर रोड, फूलपुर, शंकरगढ़ विकास खंड मुख्यालय, शंकरगढ़ राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज, शंकरगढ़, चाका विकास खंड मुख्यालय, चाका हेमवती नंदन बहुगुणा, पीजी कॉलेज नैनी, होलागढ़ विकास खंड मुख्यालय, होलागढ़ पं. राम कुमार शुक्ला, महाविद्यालय, सिंहगढ़, सहसों शिवाजी डिग्री कॉलेज, सहसों शिवाजी डिग्री कॉलेज, सहसों, शृंग्वेरपुर धाम रामयश डिग्री कॉलेज, मलाक बलऊ रामयश डिग्री कॉलेज, मलाक बलऊ, भगवतपुर बाबू हरिराम सिंह, महाविद्यालय, मंदारी बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय, मंदारी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here