अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने तहसीलदार न्यायिक सुरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ एल्गिन चरसडी बांध के पास बसे गांव बेहटा में पंचायत भवन के लिये जमीन का चिन्हांकन किया।
सरयू नदी के उत्तरी छोर एल्गिंन चरसडी बांध के पास बसे गांव बेहटा में पंचायत भवन के लिये जमीन उपलब्ध न हो पाने के कारण पंचायत भवन का निर्माण नही हो पा रहा था। ग्राम प्रधान के पत्र पर उपजिलाधिकारी राजस्व टीम के साथ बेहटा गांव पंहुच कर राजस्व कर्मियों से पंचायत भवन निर्माण हेतु आरक्षित जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया और दो जमीनों को चिन्हांकित करते हुए ग्रामीणों की सहमति जानी। उपजिलाधिकारी ने बाढ क्षेत्र के ग्रामीणों से बाढ के समय आने वाली परेशानियों से रुबरु होते हुये समस्याओं को नोट किया।
तत्पश्चात उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने दूरभाष पर पत्रकारों को बताया कि हमारी तहसील की पांच ग्राम पंचायते सरयू नदी के उस पार एल्गिंन चरसडी बांध के पास है। जिनकी भौगोलिक स्थिति तथा बाढ से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्याओं को जाना तथा ग्राम बेहटा मे पंचायत भवन के लिये दो जगहों को राजस्व टीम ने देख कर ग्रामीणों की राय जानी। एसडीएम ने कहा पंचायत भवन के निर्माण के लिये जमीन को देख लिया गया है। दो मे से किसी एक जमीन पर शीघ्रातिशीघ्र पंचायत भवन का कार्य शुरु होगा।
0
Also read