खाद गढ्ढे की जमीन पर बनवा दिया गया पंचायत भवन, जांच शुरू

0
100

अवधनामा संवाददाता

ग्राम पंचायत गौनरिया में एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़ा आ रहा सामने

शिकायती पत्र मिलने के बाद सीडीओ ने दिया जांच का निर्देश

 

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत गौनरिया में एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अभी पिछले दिनों ग्राम सभा की साढ़े सात एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लेने का मामला सामने आया था, जिसका एसडीएम हाटा वरुण पांडेय ने जांच में उक्त जमीन को सत्य पाया जिसे सरकारी अभिलेख में दर्ज करा दिया। अभी ये मामला शांत होता कि उक्त ग्राम सभा में पिछले कार्यकाल के दौरान सचिव एवं ग्राम प्रधान ने मिलकर फर्जी तरीके से खाद-गढ्ढे की जमीन पर पंचायत भवन बनवा सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया। इस तरह का फर्जीवाड़ा गांव के ही पूर्व प्रधान द्वारा सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में उजागर हुआ है। इस मामले में भी जांच किया जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश सरकार जिस गांव में पंचायत भवन नही है वहां लाखों रुपये खर्च कर पंचायत भवन बनवाने का निर्देश दिया है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि पंचायत भवन विवादित जमीन पर न बने, ग्राम सभा के सुरक्षित जमीन पर ही बने लेकिन विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत गौनरिया में सचिव व तत्कालीन प्रधान ने मिलकर ग्राम सभा के खाद गढ्ढे की जमीन पर पंचायत भवन बनवा दिया। इतना ही नही उक्त पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर आनन-फानन में सरकारी धन का बंदरबांट भी कर लिया गया। इसका खुलाशा तब हुआ जब गांव के ही पूर्व प्रधान रामबालक वर्मा ने सीडीओ को पत्रक देकर गांव के पंचायत भवन को खाद-गढ्ढे की जमीन पर बनाने का जिक्र किया, इसके साथ ही सरकारी धन का दुरूपयोग करने का भी आरूप लगाया है।

जिम्मेदार बोले

वर्तमान प्रधान राजकुमार कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कार्यकाल के प्रधान द्वारा शौचालय एवं पंचायत भवन खाद-गढ्ढे की जमीन पर बनाया गया है, जिसका जानकारी मुझे भी हुआ है। वर्तमान सचिव शबाना खातून ने बताया कि जब से मेरा इस गांव में तैनाती हुई है, तब से उक्त पंचायत भवन निर्माण का भुगतान नही किया गया है। पंचायत भवन 22 लाख से बनना था जिसमें पिछले सचिव के द्वारा मनरेगा मद से 6.73 लाख तथा राज्यवित्त से 1.87 लाख का भुगतान किया गया है। शेष धन का भुगतान मेरे द्वारा नहीं किया गया है। जिसके कारण पंचायत भवन आधा अधूरा है। लेखपाल रंजू यादव ने बताया कि पंचायत भवन खाद-गढ्ढे की जमीन में बनाया गया है। मेरे द्वारा अपने सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में वीडीओ मोतीचक अनिल कुमार राय ने बताया कि एक शिकायती पत्र ब्लाक में आया है जांच की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here