अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी – कस्बे के तहसील कार्यालय,ब्लॉक कार्यालय में विकास खण्ड की लगभग सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों ने क्राप सर्वे का किया विरोध डयूटी लगाने पर दर्जनों की संख्या में सभी पंचायत सहायकों ने तहसील कार्यालय,ब्लॉक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर पंचायत सहायकों के पहले रेट्रो फिटिंग सर्वे शौचालय सत्यापन और ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं नाली शौचालय शौचालय जियो टैगिंग का कार्य कर रहे हैं मां-बाप गरीबी रेखा से नीचे कार्य चल रहा है आय जाति निवास सीएससी आदि कार्य करते हैं एवं बीएलओ का कार्य भी करना पड़ता है एवं पंचायत भवन प्रतिदिन खोल जाना आवश्यक है ऐसे में गैर विभागीय कार्य कर पाना संभव नहीं है पूर्व में कई सर्वे किए गए मिशन अंत्योदय आयुष्मान कार्ड का पैसा 1 साल हो गया है आज तक नहीं आया है खेतों का नक्शा समझना और यह किसका है हम सबको मालूम नहीं है महिला पंचायत सहायकों को खेत में जाने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा पंचायत सहायकों पर अपने विभाग के काम का बोझ पहले से है जॉब चार्ट के अनुसार हम सब पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्माण ईमानदारी कर रहे रहे हैं पंचायत सहायक महिलाओं ने भी अपनी समस्या को बताया कि हमारी पंचायत से काफी दूर हम सब की ड्यूटी लगाई गई हैं वाहन संबंधित समस्याएं हैं कई किलो मीटर दूर ड्यूटी लगने से महिलाओं को काफी समस्या बनी हुई है ऐसा पंचायत सहायक महिलाओं ने बताया क्रॉप सर्वे कार्य से ड्यूटी हटवाए जाने की मांग की है।