अवधनामा संवाददाता
डेढ़ गुना रेट पर भी नहीं थम रही बिक्री
लखीमपुर खीरी- (Lakhimpur Kheri) शहर में पान मसाला डीलरों ने अपने अपने गोदाम फुल कर लिए हैं और मुंह मांगे दामों पर गुटखा की बिक्री कर रहे हैं गुटके की डिमांड के चलते सभी डीलरों की धड़ल्ले से खपत भी हो रही है आलम यह है कि हर पान मसाला ओके रेट डेढ़ गुना कर दिए गए हैं मगर शेर थमने का नाम नहीं ले रही जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रही कालाबाजारी बेरोकटोक जारी है ज्ञातव्य है कि शहर के डीलरों ने आपस में मंत्रणा कर गुटके के दाम देर गुना बढ़ा दिए बताते हैं कि साप्ताहिक बंदी एवं लॉकडाउन का आभास होते ही पान मसाला डीलरों ने अपने-अपने गोडाउन खुलकर लिए डीलरों ने हाथ रोककर गुटखे की बिक्री शुरू की जिसका असर मार्केट पर यू पड़ा है कि खरीदारों की होड़ लग गई फिर क्या था डीलरों ने एक राय होने के बाद कमला पसंद छोटी बड़ी बहार संगम आदि पान मसाला ऊपर देर गुना रेट बढ़ाकर माल की सप्लाई शुरू कर दी बिक्री का आलम यह रहा कि गुटका खरीदारों की लाइन लग गई मौजूदा समय में पान मसालाओ की बिक्री गांव गलियारों मैं धड़ल्ले से देखी जा रही है
जनपद में किसी भी कीमत पर कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर फिर भी ऐसा किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस आशा की चेतावनी डीएम ने कालाबाजारी करने वालों को दी थी चेतावनी का असर यह रहा कि डीलर मनमाने रेट पर पान मसाला के बिक्री करने लगे लगता है कि डीएम साहब की की गई घोषणा को भूल गए
जानकार बताते हैं कि पान मसालाओ के डीलरों ने पुलिस व अन्य विभागों को भी साथ रखा है जिस कारण उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है इस बात के संकेत भी मिल रहे कि नीचे स्तर से लेकर उच्च स्तर तक उनकी सेटिंग बरकरार है यही वजह है जो कार्यवाही नहीं हो रही
जनपद में छोटी कमला दस रूपये की तीन बिक रही थी वही बड़ी कमला पसंद पांच रूपये की एक हर छोटी बड़ी दुकानों पर बेची जा रही थी मगर मौजूदा समय में छोटी कमला चार से पांच तथा बड़ी कमला पसंद सात रूपये की खुलेआम बेची जा रही है ऐसा ही कुछ हाल दिलबाग का भी है पूर्व में दिलबाग दो रूपये की एक बिक रही थी मगर मौजूदा वक्त में तीन से चार रुपए आज दुकानदार बिक्री कर रहे हैं यही हाल हर गुटके का है