इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के ऐतिहासिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आग़ाज़ सोमवार को पल्लवन काव्य पाठ प्रतियोगिता तथा साहित्य संभाषण कार्यशाला के भव्य आयोजन से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रेमपाल सिंह प्राचार्य डाइट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के साथ अध्यक्ष के रूप में मैनपुरी से पधारे वरिष्ठ गीतकार तथा उत्तर प्रदेश साहित्य संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।पल्लवन गतिविधि में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी बड़ी संख्या में प्रतिभागिता करते रहे हैं।हिंदी पखवाड़ा से प्रारंभ होकर कई चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुति प्रदर्शनी पंडाल में होती है। प्रतियोगिता तीन वर्गों में संपन्न हुई कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय नया नगला की साक्षी,दूसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय चकवा खुर्द की शिवानी और तीसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय जातीय की अलशिफा ने प्राप्त किया।मध्यम वर्ग में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से दो छात्राओं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैफई की संतोषी और पी एम श्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज इटावा की प्रियांशी शर्मा ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान भी संयुक्त रूप से संत विवेकानंद सी से पब्लिक स्कूल की प्राची तथा यूपीएस कंपोजिट विद्यालय चितवन की शालिनी राठौर ने प्राप्त किया।तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर बसरिहार की लक्ष्मी रही। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में के गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ महेवा की रौनक तिवारी ने प्रथम स्थान जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरिहर की पायल ने दूसरा स्थान तथा जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर की मोहिनी और शिवनारायण इंटर कॉलेज इटावा के कृष्णा राठौड़ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को मेडल पहना कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक और शिक्षिकाओं को सक्रिय सहयोग के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली शख्सियतों को पल्लवन सम्मान से सम्मानित किया गया।पान कुंवर इंटर कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ कैलाश यादव,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैफई की प्रधानाचार्य श्रीमती रूबी,शीतल प्रसाद शोरावाल बाल इं कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन यादव,के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज लखना की प्रधानाचार्य डॉ चंद्र लता, जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुर के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार,डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ गायत्री,जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह सामुदायिक सहभागिता समग्र शिक्षा,एस ए वी इंटर कॉलेज भरथना के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार,जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील अवस्थी,अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य असरा अहमद,ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रितु यादव, बेसिक शिक्षा विभाग की एस आर जी मीनाक्षी पांडे और एच एन पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन यादव को पल्लवन सम्मान से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में शिकोहाबाद से वरिष्ठ शायर आलोक भदौरिया अर्श, पटना विवि के रीडर रहे डॉ बाल मुकुंद और वरिष्ठ शिक्षाविद् नीलिमा चौधरी रहीं।पल्लवन के सूत्रधार डॉ राजीव राज ने समस्त आगंतुक अतिथियों,शिक्षकों-शिक्षिकाओं, अभिभावकों के साथ पहल के अध्यक्ष अनुराग असफल,महासचिव रौनक इटावी,रोहित चौधरी,संजीव कुमार यादव,हरिओम सिंह विमल,राज़दा ख़ातून,नूतन अवस्थी,भगवान दास शर्मा, प्रवीण कुमार,सौरभ कुमार,रजनीश त्रिपाठी,डॉ शम्सुद्दीन,विशुन सिंह,तिलक सिंह,रेनू बाथम सहित साहित्य सभा और पहल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Also read