बदइंतजामी के साथ पलिया पशु मेला शुरू, नही कोई व्यवस्था

0
133

अवधनामा संवाददाता

हैदरगढ़ बाराबंकी। पिछले कई सालों से बंद पड़ा पलिया पशु मेला तमाम अव्यवस्थाओ व आधी अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हो गया। मेले में पेयजल एवं अग्निशमन के इंतजाम नहीं दिखाई पड़े।
सुबेहा नगर पंचायत के पलिया वार्ड में एक पखवारे तक चलने वाले इस मेले के निरीक्षण के दौरान यहां पर तमाम कमियां देखने को मिली। जहां एक तरफ मेले में अभी भी तमाम दुकानें सजी हुई नहीं हैं। वहीं मेले में आने वाले लोगों की पेयजल सुविधा का भी कोई ख्याल नहीं रखा गया है जहां एक ओर पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वही मेला क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई का घोर आभाव है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। यहां पर अचानक होने वाली आग संबंधी दुर्घटना की रोकथाम के लिए भी कोई भी उपाय नहीं दिखाई पड़े। वहीं कई पशु व्यापारी अपने अपने जानवर लेकर मेला में आए हैं लेकिन पानी टैंकर की व्यवस्था ना होने से व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पशुओं को पानी पिलाने के लिए काफी दूर से एक-एक बाल्टी पानी लाना पड़ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here