पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बैसाखी पर आने वाले सिखों का किया स्वागत, दी मुबारकबाद

0
120

 

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बैसाखी के मौके पर मुबारकबाद दी। साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में आने वाले सभी सिख श्रद्धालुओं का स्वागत किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, ‘ बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान आने वाले सभी सिख डेलिगट्स का मैं स्वागत करता हूं। यह पंजाबी त्योहार फसलों की कटाई वाले मौसम की शुरुआत के प्रतीक से कहीं अधिक है। यह उम्मीदों के साथ विकास का भी चिन्ह है। इस त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को मुबारकबाद।’

बैसाखी पर्व के मौके पर दो हजार से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। विभाजन के बाद भारत जाने वाले हिंदुओं और सिखों की धार्मिक संपत्ति का प्रबंधन करने वाले ‘एवेक्युई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) तथा पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधिकारियों ने मंगलवार को वाघा सीमा पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालु का हार्ट अटैक से निधन

अटारी-वाघा सड़क मार्ग से मंगलवार को पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल एक सदस्य का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मृतक सिख श्रद्धालु नशाबर सिंह हरियाणा के जिला करनाल के कस्बा बरसात का रहने वाला था। वह 12 अप्रैल को भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ बैसाखी पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान गया था। बताया गया है कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे रावलपिंडी रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी में उसे हार्ट अटैक आने के बाद उसका निधन हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here