पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों ने रविवार को भारतीय राजधानी दिल्ली में पिछले महीने हुए हिंसक दंगों से प्रभावित दिल्ली के मुसलमानों के समर्थन में मार्च निकाला और उन्होंने ऐलान किया कि हिंसा के विरोध के संदेश के रूप में सोमवार को इस साल का होली का त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा “हम नई दिल्ली में हुए हिंसक दंगों में मुसलमानों के खिलाफ उत्पीड़न और क्रूरता के खिलाफ विरोध की अभिव्यक्ति देने के लिए एक मार्च कर रहे हैं।
#Pakistan’s #Hindu community on Sunday marched in support of #Muslims affected by riots in Delhi last month and announced they would celebrate this year’s #Holi festival with sobriety as a protest against the violence in #India || #DelhiRiots2020 https://t.co/KgAx4yZepE
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) March 8, 2020
बता दें की भारत की राजधानी नई दिल्ली में पिछले महीने दंगे हुए, जिसमें 53 लोगों की जान गई, जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग थे।