लाहौर। अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बगैर ही इसे गुलाम बना लिया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाशिंगटन पर यह नया आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि देश की जनता कभी भी इंपोर्टेड सरकार को स्वीकार नहीं करेगी। 69 वर्षीय इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रधानमंत्री के पद से पिछले माह हटा दिया गया। इसके लिए भी इमरान खान ने अमेरिका को ही दोषी ठहराया था और कहा था कि विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर वाशिंगटन ने उनके खिलाफ साजिश रची।
प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान ने देश के विभिन्न शहरों में रैली निकाली और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई सरकार को भ्रष्ट शासक करार दिया। फैसलबाद में आयोजित अपनी रैली में इमरान ने कहा, ‘अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बगैर ही इसे गुलाम बना लिया है। देश की जनता विदेशी सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री ने अमेरिका को स्वार्थी बताया और कहा कि अपना हित देखे बगैर यह किसी अन्य देश की मदद के लिए आगे नहीं आता है।
इमरान खान ने रविवार को आयोजित इस रैली में कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन से पैसे की भीख मांगेंगे ताकि इमरान खान सत्ता में वापस न आ सके।