अफगानिस्तान के दो प्रांतों में पाकिस्तान ने किए हवाई हमले, पांच बच्चों समेत कई लोगों की हुई मौत

0
105

काबुल, । पड़ोसी देशों के लिए पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने प्रांतों के विभिन्न हिस्सों में कई हवाई हमले किए हैं। इन हमलों से पांच बच्चे और एक महिला की मौत हो गई है। अफगानिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोस्त प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने शुक्रवार रात प्रांत के पेसा मिला और मीर सफर इलाकों में जमकर बमबारी की है।

इसके साथ ही प्रांत के स्थानीय निवासियों ने बताया कि खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में हवाई हमले किए गए, जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हो गई। इस बीच कुनार प्रांत के शाल्टन जिले के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here