इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को कथित तौर पर रिश्वत के रूप में जमीन लेने के आरोप में दोषी ठहराया है। 190 मिलियन पाउंड के अल कादिर भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी को दोषी ठहराया गया है।
न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में सुनवाई की। न्यायाधीश ने अदालत कक्ष में इमरान खान और बुशरा की उपस्थिति में आरोप पत्र पढ़ा। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर सैकड़ों नहर भूमि के कथित अधिग्रहण के संबंध में इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ जांच शुरू की थी। जांच में 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार की खबर सामने आई है।
न्यायाधीश ने खान के खिलाफ आरोप तय करते समय उनसे पूछा कि क्या वह दोषी हैं या नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा, “मुझे आरोप पत्र क्यों पढ़ना चाहिए जब मुझे पता है कि इसमें क्या लिखा है। बता दें कि इमरान खान को पहले ही 10 साल तक राजनीति में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है।