Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeपरिषदीय स्कूलों में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताएं

परिषदीय स्कूलों में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताएं

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हुए आयोजन

नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सभी परिषदीय विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चित्रकला, रंगोली और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय अमेठी, मॉडल प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन द्वितीय, रणवीर नगर, रामनगर,विद्यालय, महुआ ताली, सरायखेमा के साथ कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा, हारीपुर , घाटकोपर बालचंदपुर बसुपुर खंडहरण के साथ सभी विद्यालयों में निबंध चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में अलग-अलग कक्षा बार छात्र-छात्राओं ने उत्साह से प्रतिभा किया प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।

कंपोजिट विद्यालय नौगिरवा के प्रधानाध्यापक राजाराम यादव ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ प्रतिभा किया है । प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी छात्राओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा।

कंपोजिट विद्यालय हारीपुर में मध्यान वकाश के पहले चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई 6, 7 और 8 के बच्चों ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सुंदर चित्र बनाएं। भोजन अवकाश के बाद रंगोली और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई दोनों प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम द्वितीय और तृतीय के रूप में किया गया है।

प्रधानाध्यापक अमर बहादुर सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular