परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत कराई गई पेंटिंग प्रतियोगिता।

0
111

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन के 500 विद्यालयों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 50,000 विद्यार्थी 23 जनवरी को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए। पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले में केंद्रीय विद्यालय चोपन को नोडल विद्यालय बनाया गया था। जहा पर सोमवार को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सोनभद्र जिले के सीबीएसई तथा स्टेट बोर्ड से संचालित 17 विद्यालयों के 100 विद्यार्थी भाग लिए। प्रतियोगिता के उपरांत चयनित श्रेष्ठ पेंटिंग के लिए शीर्ष 5 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को एग्जाम वारियर्स बुक एवं डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक सोच के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनायी है और कला व पेंटिंग के माध्यम से बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here