अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत

0
201

अवधनामा संवाददाता

बाइक पर सवार तीसरा युवक बाल बाल बचा

मिल्कीपुर- अयोध्या। सीमावर्ती जनपद सुल्तानपुर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर अपने घर कुमारगंज वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक दो युवकों को रौंदता हुआ मौके से भाग निकला, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक टक्कर में दूर जा गिरा। जिसके चलते वह बाल बाल बच गया। हालांकि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने आनन फानन में तीनों युवकों को इलाज के लिए घटनास्थल से चंद कदम दूरी स्थित संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों ने तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। कुमारगंज पुलिस ने हादसे में मारे गए दोनों युवकों का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कस्बा कुमारगंज के मंडी निवासी 27 वर्षीय राजन पाठक अपने दोस्त सुनील कुमार मोर्य पुत्र मोतीलाल निवासी कस्बा कुमारगंज एवं 27 वर्षीय मो शान पुत्र मो आबिद निवासी मस्जिद गली कस्बा कुमारगंज के साथ बाइक से बीते मंगलवार की देर शाम अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर के पास स्थित प्रताप ढाबा पर खाना खाने गए थे। बाइक सवार तीनों युवक देर रात करीब 11:30 बजे ढाबे से खाना खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे और वह कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के गेट नंबर 1 से चंद कदम आगे बढ़े ही थे कि किसी अज्ञात वाहन से ओवरटेकिंग के चक्कर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार युवक राजन पाठक और सुनील कुमार मौर्य सड़क पर ही गिर गए। जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक मोहम्मद शान दूर जा गिरा। इतने में कोई अज्ञात भारी वाहन चालक दोनों युवकों राजन एवं सुनील को रौंदता हुआ आगे भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही कुमारगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय पिठला पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दो युवकों राजन एवं सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुमारगंज पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में पीड़ित परिवारों की तरफ से मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है जो छानबीन में जुटी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here