पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत

0
311

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा-हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भैंस्ता गांव के कृष्ण प्रसाद यादव की पुत्री पुलिस भर्ती की परीक्षा देनें के लिए जा रही थी लेकिन मौदहा में सुबह लगभग 6:15 बजे तहसील रोड मौदहा में गुड़िया यादव उम्र करीब 19 वर्ष की दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतका अपने भाई कौशल उर्फ छोटू पुत्र कृष्ण प्रसाद यादव के साथ मोटरसाइकिल से विद्या मंदिर हमीरपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतियोगी परीक्षा देने जा रही थी। तहसील रोड थाना मौदहा पर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घायल गुड़िया यादव को सीएससी मौदहा लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत्य घोषित कर दिया गया सूचना मिलते ही परिवारजन भी मौके में पहुंच गये जीनका रो रो कर बुरा हाल है मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतका के भाई को कोई चोट नहीं है। सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से वाहन व वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी नें बताया कहा कि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here