अवधनामा संवाददाता
दो सैकड़ा से अधिक पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
बांदा। चित्रकूट धाम मंडल महोबा में ग्राम प्रधान द्वारा पत्रकार पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को लेकर चित्रकूट धाम मंडल एवं जनपद के पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला है। जिसके चलते संयुक्त मीडिया क्लब के बैनर तले इकट्ठा हुए महोबा और बांदा प्रेस क्लब के दो सैकड़ा पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर पत्रकारों ने फर्जी मुकदमे को लेकर न केवल नाराजगी जाहिर की बल्कि डीएम की चौखट पर रामधुन गाकर फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने की मांग उठाई। पत्रकारों ने डीएम और एसपी को इस बाबत ज्ञापन सौंप पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।
दरअसल आपको बता दें कि विकासखंड पनवाड़ी अंतर्गत ग्राम बम्होरी कुर्मिन में प्रधान द्वारा मनरेगा में घपलाबाजी और अन्य अनिमित्ताओं की शिकायतों के आधार पर स्थानीय पत्रकार अरविंद चतुर्वेदी ने खबरों को प्रकाशित किया था। जिस पर प्रधान ने पत्रकार की आवाज दबाने के लिए साजिश के तहत झूठी शिकायत देकर पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। इस मामले को लेकर जनपद के सबसे बड़े पत्रकार संगठन संयुक्त मीडिया क्लब ने आवाज उठाते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। संगठन के संरक्षक एचके पोद्दार की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष भगवान दिन यादव सहित बांदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए दो सैकड़ा पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर न केवल एकता का परिचय दिया बल्कि साथी पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिए जाने बाबत मांग की गई। बांदा प्रेस क्लब ने उक्त प्रदर्शन में अपनी सहभागिता कर पीड़ित पत्रकार की आवाज उठाई है। सड़क पर उतरे पत्रकारों ने डीएम और एसपी को पीड़ित पत्रकार पर दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष जांच कराए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन के बाद पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल दिनेश निगम दादा, एच के पोद्दार, भगवानदीन यादव, सचिन चतुर्वेदी, सुनील सक्सेना संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान और प्रेस क्लब एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित श्रोतीय द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी गई कि पत्रकार अरविंद चतुर्वेदी पर झूठी शिकायत के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कार कर मुकदमे को खत्म किया जाए साथ ही झूठा मुकदमा दर्ज करने पर आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की भी मांग की गई है। इसके बाद सभी पत्रकार पैदल जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी ने कार्यालय के बाहर बैठकर “रामधुन रघुपति राघव राजा राम” गाते हुए निर्दोष पत्रकार की आवाज दबाने के लिए दर्ज किए गए मुकदमे को खत्म किए जाए इस बाबत जिला अधिकारी मृदुल चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और प्रधान के खिलाफ मनरेगा सहित अन्य शिकायतों से संबंधित जांच होगी। इस मौके पर बांदा और महोबा के दो सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।