रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स का दूसरे दिन भी पेन डाउन स्ट्राइक जारी

0
87

कोलकाता के आरजीकेएमसीएच की जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या के विरोध में रिम्स के जूनियर डॉक्टर का बुधवार को भी पेन डाउन स्ट्राइक जारी है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के साथ रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें दूसरे दिन भी पेन डाउन आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।

जूनियर डॉक्टर के स्ट्राइक से मंगलवार को ओपीडी और रूटीन सर्जरी की सेवाएं प्रभावित रही। हालांकि, सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं बहाल रही। आम तोरे पर रिम्स में ओपीडी में प्रतिदिन 2000 से ज्यादा पर्चियां कटती है, लेकिन मंगलवार को सिर्फ़ 270 पर्चियां कटी। ये भी इलाज के लिए भटकते रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here