लखनऊ। अल फातिमा ट्रस्ट की जानिब से कश्मीरी मोहल्ला पंजतनी इमामबाड़े में एक प्रोग्राम “पैमानये विलायते गदीर” के उनवान से हुआ इस प्रोग्राम में बच्चों को इनामात तक्सीम किए गए।
इस प्रोग्राम में मौलाना सैयद गुलाम सरवर मौलाना सैयद जावेद अब्बास ने बच्चों से इल्म हासिल करने को कहा और कहा आप इल्म से ही इज़्ज़त कमा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
इस पुर मसर्रत मौके पर आलम रिज़वी ने कहा इल्म बहुत जरूरी है इल्म से पूरी दुनिया पर हुकूमत की जा सकती है।
प्रोग्राम में मौलाना सैयद गुलाम सरवर, मौलाना जावेद अब्बास साहब, वक़ार हुसैन साहब, वली अब्बास और भी कई हस्तियां मौजूद रहीं।