तमकुहीराज में शुरू हुई धान की खरीददारी, 130 कुंतल हुई खरीद

0
98

अवधनामा संवाददाता

सेवरही, कुशीनगर। यूपी एग्रो के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने हाट शाखा केंद्र तमकुही पर धान खरीद कार्य का शुभारंभ किया। तमकुही में पहले दिन 130 कुंतल  धान की खरीदारी हुई। बाल्टी बाबा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही हैं।
      उन्होंने धान खरीद का शुभारंभ करते हुए खरीददारी व सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी आर्थिक हालात पहले से बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने व भुगतान में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए अब सीधे उनके बैक खातों धनराशि भेजी जा रही हैं, जिससे बिचौलियों से उन्हें बचाया जा सके। क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में हाट शाखा तमकुहीराज के साथ ही बनबीरा, जोगिया भी हाट शाखा तमकुही से ही संचालित है। वही पीसीएफ राजमथौली, पीसीएफ महुअवा अहलादपुर, पीसीएफ तुर्कपट्टी, पीसीएफ अमवा दीगर, हाट शाखा सेवरही, पीसीएफ कोरया खिरिया, हाट शाखा दुदही, पैक्स समिति जोगिया में धान क्रय केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर खरीददारी शुरू हो चुकी हैं। विपणन निरीक्षक पंकज कुमार विश्वकर्मा ने किसानों से अपील किया कि सभी किसान धान केन्द्रों पर लाने से पहले पूरी तरह से सुखाकर लाये। जिससे नमी न हो और धान आसानी से केन्द्र प्रभारी ले सकें। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता के साथ ही इलेक्ट्रानिक काटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, धान की गुणवत्ता परीक्षण के लिए उपकरण की व्यवस्था पहले ही किया जा चुका है। केंद्र प्रभारियों को बताया गया है कि सूखे धान लेकर आने वाले किसानों को किसी भी दशा में वापस न किया जाय। उन्होंने किसानों से बातचीत में कहा कि जो भी किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं वह ध्यान दें कि केवल अपने खेत का रकबा डाले। अन्यथा बाद में धान क्रय के समय अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जायेंगी। जिससे वे धान बेचने से वंचित रह जायेंगे। इस दौरान केशव पाण्डेय, केंद्र प्रभारी एएमओ मोहम्मद शमीम कुरैशी, राकेश कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here