Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya प्रत्येक शौय्या तक पहुंचे ऑक्सीजन पाइप लाइन -डीएम

 प्रत्येक शौय्या तक पहुंचे ऑक्सीजन पाइप लाइन -डीएम

Oxygen pipeline -DM reaching every bed

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
अयोध्या (Ayodhya)। संक्रमण की तीसरी लहर व पिछले दो दिनों से कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी क्रम में बुधवार को डीएम अनुज कुमार झा ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां स्थापित ऑक्सीजन प्लाण्ट व पाइप लाइन, ऑक्सीजन आपूर्ति वाले वार्डों/बेडो का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि चिकित्सालय के तीन वार्डों में कुल 70 शैय्याओं/बेडो तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण पाया गया। जिसमें बच्चों के इलाज हेतु चयनित 30 शैय्या के पीआईसीयू वार्ड में उपलब्ध चिकित्सीय सुबिधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी में ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी तीनों वार्डों में प्रत्येक शैय्या पर आवश्यकतानुसार चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता एवं स्थापना सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश सीएमएस को दिया। जिला महिला चिकित्सालय में 21 जून से 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है।
      उन्होंने कहा कि जनपद में विगत दो दिनों से कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिसके दृष्टिगत तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0के0 सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर0पी0 वर्मा सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular