ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार 30000 में बेचते थे सिलेंडर

0
108
Oxygen gas black marketers arrested two used to sell cylinders for 30000

ठाकुरगंज पुलिस को मिली सफलता 4 सिलेंडर किए बरामद

लखनऊ । (Lucknow) , वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब मरीज जिंदगी की एक एक सांस के लिए तरस रहे हैं तब ऐसे हालात में मजबूर मरीजों की परेशानी का लाभ उठाकर ऑक्सीजन सिलेंडर को महंगे दामों में बेचकर अपनी तिजोरियां भरने वाले इंसान की शक्ल में हैवानो चेहरों को कमिश्नरेट पुलिस लगातार बेनकाब कर रही है । आक्सीजन गैस के सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को आज ठाकुरगंज पुलिस ने बालागंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर 10 लीटर के चार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 55 हज़ार की नकदी बरामद की है । पुलिस द्वारा रज्जब गंज ठाकुरगंज के रहने वाले अहमद इजहार लतीफ और बेगम अख्तर रोड ठाकुरगंज के रहने वाले मोहम्मद असद को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि 4 सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया गया मोहम्मद असद ऑक्सीजन गैस के कारोबार से जुड़ा हुआ है और असद कानपुर से सिलेंडर लाकर इजहार को 17 हज़ार में बेचता था वही सिलेंडर इजहार जरूरतमंदों को 30 हज़ार की कीमत में बेच रहा था। उन्होंने बताया  की ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी की सूचना पर आज इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि आकसीजन गैस की कालाबाजारी के इस काले कारोबार में गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ और कितने लोगों की संलिप्तता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here