यह भी खूब रही ओवैसी का ऐलान- ‘पैसा कांग्रेस से लो मगर वोट मुझे दो’

0
249

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह कांग्रेस से पैसा लें लेकिन केवल उन्हें ही वोट करें।

 

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, तेलंगाना में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस के लोगों के पास बहुत पैसा है, इसे उनसे ले लें। यह आपको मेरी वजह से मिलेगा। केवल मुझे वोट करें। यदि वह आपको पैसा देते हैं तो ले लें।

मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि वह अपना रेट बढ़ाएं। मेरी कीमत सिर्फ दो हजार रुपये नहीं है। मैं इससे कहीं अधिक मूल्यवान हूं।’

12 जनवरी को तेलंगाना के भैंसा में दो समुदाय के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें 13 घरों और 26 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इसपर ओवैसी ने कहा, ‘यह घटना निंदनीय है।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। मैं यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए। मैं भैंसा के लोगों से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here