लामबंद होकर डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। जिला अस्पताल में विगत कई वर्षों से आउट सोर्सिंग पर तैनात महिला व पुरुष कर्मचारियों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने समय से वेतन दिलाये जाने और वेतन में वृद्धि किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि सभी कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। बताया कि कर्मचारियों की समय पर वेतन नहीं दी जा रही है। बताया कि शासनादेश के अनुसार 1 से 7 तारीख तक प्रत्येक दशा में कर्मचारियों की वेतन देने का प्रावधान है, किन्तु मेडीकल कॉलेज के बाबुओं और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते समय पर वेतन निर्गत नहीं की जा रही है, जिससे संविदा कर्मियों को परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में विभागीय अधिकारियों को समय से वेतन दिलाये जाने और वेतन बृद्धि को लेकर पत्र दे चुके हैं। बावजूद इसके आज तक कोई सुनवाई नहीं की गयी। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से समय से वेतन दिलाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय खुशाल, आकाश राजपूत, दीपेश सिंह, विजय वर्मा, अमित पंथ, आशीष पुलैया, रिषभ सोनी, रमाशंकर, गोविन्द, अमित दीक्षित, सुनील, ममता, ममता सेन, मनीषा, जितेन्द्र शहरदार, आशीष पंथ, अखिलेश, दिलीप के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read